ग्राम समाचार,अमरपुर,बांका। अमरपुर बाजार के बस स्टैंड चौक स्थित गुंजन होटल के स्टाफों के साथ अपराधीक किस्म के व्यक्तियों के द्वारा मारपीट कर जख्मी कर दिया गया। घटना रविवार की देर रात की है । इस घटना को लेकर अमरपुर चौक पर काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। गुंजन होटल के स्टाफ गौतम साह ने बताया कि इस कोरोना महामारी को लेकर होटल को बंद कर रखा है। इसी क्रम में रविवार की देर रात कटोरिया गांव के मुहम्मद सज्जाद के साथ अन्य तीन-चार अज्ञात लोगों के साथ बस स्टैंड चौक पहुंचा। और मेरे होटल के
समीप एक होटल के बंद शटर में धक्का मारा। इसके बाद सज्जाद अपने सहयोगियों के साथ मेरे होटल के गेट में आकर धक्का मारने लगा। जब हम होटल से बाहर निकल कर धक्का मारने का विरोध किया तो गाली-गलौज करने लगा। तथा मुर्गा बनाकर खिलाने को कहने लगे। जब होटल बंद होने के बारे में कहा तो गोली मारने का धमकी देने लगा। इस घटनाक्रम जानकारी भांजा सागर कुमार को मिला तो सागर होटल पहुंचा। जिस पर मुहम्मद सज्जाद एवं उसके साथी ने मिलकर मारपीट कर जख्मी कर दिया। जिसे परिजनों ने जख्मी सागर का प्राथमिक उपचार हेतु रेफरल अस्पताल पहुंचाया । घटना को लेकर गौतम साह ने मुहम्मद सज्जाद एवं अन्य के खिलाफ थाने में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई करने की गुहार लगाई। जिसकी पुलिस जांच कर रही है।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें