Bhagalpur News:लाल बालू के अवैध खनन को लेकर दो पक्षों में जमकर हुई गोलीबारी, दो युवक की मौत
ग्राम समाचार, भागलपुर। भागलपुर के शाहकुंड और बांका के शम्भूगंज थाना के सीमावर्ती क्षेत्र में लाल बालू के अवैध खनन को लेकर दो पक्षों में जमकर गोलीबारी हुई। गोलीबारी की इस घटना में दो युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। दोनों मृतक बांका जिले के शम्भूगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। मृतकों में राहुल कुमार जहां शम्भूगंज थाना क्षेत्र के कामतपुर का रहने वाला है तो रूपेश यादव कूंथा का रहनेवाला है। घटना स्थल शाहकुंड के दिनदयालपुर की बताई जा रही है। बताया जाता है कि बदुआ नदी का दीनदयालपुर स्थित चौर से लगातार बालू का अवैध खनन शम्भूगंज और दीनदयालपुर के बालू माफिया करते रहे हैं और दोनो गुटों में वर्चस्व की लड़ाई भी चलती रही है। बीती रात यानी सोमवार को भी वर्चस्व की लड़ाई में दीनदयालपुर गुट के दो लोग गोली के शिकार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही शाहकुंड पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लेते हुए दोनों शव को जब्त करते हुए पोस्टमॉर्टम के लिये भागलपुर भेज दिया है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें