ब्यूरो रिपोर्ट,ग्राम समाचार पटना,बिहार।
पटना, 30 अप्रैल 2021 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने पूर्व अटॉर्नी जनरल पद्म विभूषण सोली सोराबजी के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि पूर्व अटॉर्नी जनरल पद्म विभूषण सोली सोराबजी प्रसिद्ध कानूनविद और सामाजिक न्याय के पुरोधा थे । वे वर्ष 1989 से 1990 और फिर वर्ष 1998 से
2004 तक देश के अटॉर्नी जनरल रहे थे। मार्च 2002 में उन्हें दूसरे सबसे बड़े नागरिक पुरस्कार पद्म विभूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। उनके निधन से विधि एवं न्याय के क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शान्ति तथा उनके परिजनों को दुःख धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।
कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें