ग्राम समाचार बौंसी,बांका।
बौंसी बाजार स्थित जितनी भी दुकाने है वे सभी दुकाने संध्या 6:00 बजे के बाद अगर खुली रहेंगी तो दुकानदारों पर कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। गुरुवार को एसडीएम मनोज चौधरी, अंचलाधिकारी विजय कुमार गुप्ता एवं थानाध्यक्ष राजकिशोर सिंह के द्वारा संध्या 6:00 बजे बौंसी बाजार के सभी दुकानों की दुकानों को बंद करवाया गया। एसडीएम ने थानाध्यक्ष एवं अंचलाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि, ऐसे दुकानदारों के दुकानों को 7 दिनों तक सील करते हुए प्राथमिकी दर्ज करने की बात कही। पदाधिकारियों के साथ बौंसी बाजार के स्टेशन रोड, दुमका रोड,
डैम रोड सहित अन्य जगहों के दुकानदारों की दुकानों को बंद करवाया और तीन लोगों को हिरासत में ले लिया गया। जिसमें किराना दुकानदार रामबालक, फल फूल दुकानदार रविंद्र एवं चौक स्थित आर्य भवन मिठाई दुकान के कर्मी को पकड़ कर थाना ले जाया गया। एसडीएम ने बताया कि, इन तीनों को थाना में बाॅण्ड भरवा कर देर रात को छोड़ा जाएगा। जानकारी हो कि, कोरोना के गाइडलाइन का पालन कराने के लिए यह जांच और कार्रवाई की गई है। कई दुकानदारों को सिर्फ चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है। साथ ही प्रशासन की इस कार्रवाई से दुकानदारों के साथ साथ बेवजह बाजार में घूमने वाले लोगों में हड़कंप मच गया है। प्रशासनिक कार्रवाई के कारण बाजार की दुकानें धड़ाधड़ बंद होनी शुरू हो गई।
कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें