ग्राम समाचार,बौंसी,बांका।
बौंसी प्रखंड क्षेत्र के कुछ दुकानदारों के द्वारा कोविड-19 की गाइड लाइन की जमकर उड़ाई जा रही धज्जियां। गज्जर गांव एवं थाना कॉलोनी मोहल्ले के कई दुकानदार प्रशासन की आंखों में धूल झोंक कर कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ा रहे हैं। जबकि बौंसी थाना की गश्ती वाहन माईकिंग करवा कर शाम 6:00 बजे दुकानदारों को दुकान बंद कराने में लगे हैं। जिससे संक्रमण के खतरे पर काबू पाया जा सके। लेकिन बौंसी प्रखंड के कुछ
गज्जर गांव में रात्रि के 8:00 बजे खुली हुई दुकानें |
गज्जर गांव में रात्रि के 8:00 बजे खुली हुई दुकानें |
गज्जर गांव में रात्रि के 8:00 बजे खुली हुई दुकानें |
रात्रि के 8:00 बजे तक दुकानदारी की जाती है। वहीं मंदार पापहरणी में स्थित सभी दुकानें रात्रि के 8:00 बजे तक खुली रहती है। उक्त सभी दुकानदारों के द्वारा कोरोना गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है। ना तो वे कोरोना गाइडलाइन का स्वयं पालन कर रहे हैं और ना ही वह ग्राहकों को इसका पालन करवा रहे हैं। इन दुकानदारों को तनिक भी सरकार एवं प्रशासन का खौफ नहीं है। वे ना तो खुद मास्क पहनते हैं और ना ही ग्राहकों को पहनने के लिए कहते हैं। प्रशासन को उक्त दुकानदारों के साथ भी सख्त रवैया अपनाना चाहिए। ताकि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को नियंत्रित किया जा सके। मालूम हो कि, थाना कॉलोनी को माइक्रो कंटेनमेंट जोन में रखा गया है।
कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें