ग्राम समाचार,बौंसी,बांका।
बौंसी प्रखंड स्थित सीएनडी खेल मैदान पर स्थानांतरित हाट अब 4:00 बजे ही बंद हो जाएगा। मंगलवार को कोरोना संक्रमण की तेज रफ्तार को देखते हुए कोविड-19 के संक्रमण को कम करने के लिए यह नियम लागू किया गया है। अंचलाधिकारी विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि, डीएम सुहर्ष भगत के द्वारा लेटर जारी कर आवश्यक
निर्देश दिए गए हैं। बताया गया कि, ग्रामीण इलाकों की दुकानों के साथ साथ बौंसी बाजार की दुकानें सुबह 9:00 बजे से 4:00 बजे तक खुली रहेगी। साथ ही प्रखंड क्षेत्र के जितने भी हॉट हैं, उन पर भी यह नियम लागू रहेगा। बताया गया कि, हाट के संवेदक को इसकी सूचना भी दे दी जाएगी। जानकारी हो कि, बौंसी, श्याम बाजार, महाराणा हाट, गोकुला जमदाहा, खोरी मोह सहित एक दर्जन जगहों में साप्ताहिक हाट लगता है।
कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता, बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें