ग्राम समाचार,बौंसी,बांका।
बौंसी प्रखंड स्थित पुरानी हाट परिसर में लगने वाले हाट, बाजार के गुदड़ी एवं मारवाड़ी टोला में सड़क किनारे लगने वाले दुकानों को अब सीएनडी खेल मैदान में स्थानांतरित कर दिया गया है। आगामी शनिवार से पुरानी हाट परिसर में नहीं लगेगी हाट। गुरुवार को एसडीएम मनोज चौधरी ने सीएनडी खेल मैदान के साथ-साथ पुरानी हाट परिसर का भी जायजा लिया। उन्होंने कहा कि, सब्जी बाजार में सामाजिक दूरी का पालन हो सके, इसके लिए यह कार्य किया जा रहा है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर सब्जी मंडी को खुले में स्थानांतरित किया जा रहा है। ताकि सब्जी मंडी में
उमड़ी भीड़ को नियंत्रित में लाया जा सके। उन्होंने बताया कि, इसको लेकर खेल मैदान की सफाई के साथ-साथ सामाजिक दूरी के पालन को लेकर सभी दुकानों के सामने गोल घेरा भी बनाया जाएगा। अंचलाधिकारी को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि, हटिया मालिक के साथ मिलकर इसकी व्यवस्था सुव्यवस्थित ढंग से कर लें। साथ ही आगामी शनिवार को लगने वाले हाट को खेल मैदान में लगाने के लिए पुरानी हाट परिसर मैं चौकीदार तैनात करने का निर्देश दिया गया। बताया गया कि, चौकीदार के द्वारा पुरानी हॉट परिसर में शनिवार को आने वाले दुकानदारों को खेल मैदान भेज दिया जाएगा।
कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें