ग्राम समाचार,बौंसी,बांका।
बौंसी प्रखंड क्षेत्र के बाजारों में एसडीएम के निर्देश के बाद शाम 6:00 बजे तक दुकानदारों ने अपनी स्वेच्छा से अपनी-अपनी दुकानें बंद करनी शुरू कर दी है। हालांकि जल्दबाजी में सामान खरीदने के लिए कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल भी रहा परंतु 6:00 बजते ही बाजार बंद होने के साथ ही दुकानदार एवं ग्राहक सहित अन्य नागरिक अपने अपने घरों की ओर रवाना होते दिखे। जानकारी हो कि, एसडीएम मनोज कुमार चौधरी, सीओ विजय कुमार गुप्ता एवं थानाध्यक्ष राजकिशोर सिंह के गुरुवार को कड़े
रवैया अपनाने के उपरांत दुकानदारों ने भी अपनी दुकान नियत समय पर बंद करना ही उचित समझा और स्वतः ही अपनी-अपनी दुकानें 6:00 बजे तक बंद कर दी। हालांकि कुछ दुकानदार के द्वारा नियत समय पर दुकान नहीं बंद करने की सूचना मिलने पर पुलिस कर्मियों के माध्यम से दुकानें बंद कराई गई। जानकारी हो कि, कोरोना के बढ़ते संक्रमण को जिले में देखते हुए सरकार के निर्णय को जिला प्रशासन द्वारा सख्ती से अनुपालन कराया जा रहा है। प्रतिदिन पुलिस प्रशासन के द्वारा बाजार को नियत समय पर बंद करने, मास्क का प्रयोग करने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए मार्किंग भी कराई जा रही है। थानाध्यक्ष राजकिशोर सिंह ने बताया कि, शाम 6:00 बजे के बाद अगर कोई अनावश्यक
कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें