ग्राम समाचार,बौंसी,बांका।
पंजवारा थाना क्षेत्र के विक्रमपुर मोर के पास ही कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा एक लड़की के साथ कुकर्म करने का प्रयास किया गया। हालांकि कुछ स्थानीय लोगों के द्वारा देख लेने के बाद असामाजिक तत्व ने लड़की को घटनास्थल पर ही छोड़ कर भाग जाना बेहतर समझा और मौके का फायदा उठाकर भाग गए। बताया जाता है कि, इस घटना में पंजवारा और विक्रमपुर मोड़ के कुछ स्थानीय युवक का
नाम सामने आ रहा है। घटना के संबंध में पंजवारा थाना प्रभारी मुरलीधर साह को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही, थाना प्रभारी दल बल के साथ घटनास्थल का मुआयना करने गए। लड़की के परिजन को जब पूरी घटना की जानकारी हुई तो, वह भी थाना पहुंचे। लड़की को बेहतर इलाज के लिए बाराहाट अस्पताल लाया गया। बताया जाता है कि, लड़की बौंसी थाना क्षेत्र की ही रहने वाली है।
कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें