ग्राम समाचार,बौंसी,बांका।
प्रखंड क्षेत्र के कैरी हाई स्कूल मैदान पर बुधवार को सुखनियाँ नदी से बालू उठाव पर रोक लगाने को लेकर ग्रामीणों द्वारा एक आम सभा का आयोजन किया गया। आम सभा की अध्यक्षता पूर्व मुखिया रामदेव यादव ने की। इस सभा में बताया गया कि, सुखनियाँ नदी से लगातार बालू उठाव के कारण जलस्तर काफी नीचे
चला गया है। जिसके कारण पटवन के साथ-साथ पेयजल की भी समस्या से ग्रामीणों को जूझना पड़ रहा है। खेती के लिए भी पानी नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में ग्रामीणों ने कहा कि, नदी को बचाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। बैठक में गजियाडीह, गोरगामा, बेना, भीखनपुर सहित अन्य गांव के ग्रामीण मौजूद थे।
कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें