ग्राम समाचार,बौंसी,बांका।
बौंसी बाजार में बुधवार को कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने को लेकर जिलाधिकारी सुहर्ष भगत के निर्देशानुसार माईकिंग कराई गई। प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार एवं थानाध्यक्ष राज किशोर सिंह के द्वारा घूम घूम कर पूरे बाजार में माईकिंग कराई गई। साथ ही बताया गया कि, सुबह 9:00 बजे से शाम के 4:00 बजे तक ही बाजार की दुकानें खुली रहेंगी एवं शाम 6:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक कर्फ्यू लागू रहेगा। जिसमें अनावश्यक घर
से निकलने वाले को पकड़े जाने पर एवं सरकारी निर्देशों का उल्लंघन करने वाले पर कार्रवाई की जाएगी। दुकानदारों के साथ-साथ अगर आमजन द्वारा इसका पालन नहीं किया गया तो, उस दुकानदारों एवं लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। थानाध्यक्ष राज किशोर सिंह ने बताया कि, इसको लेकर सभी दुकानदारों को निर्देश दिया गया है कि, कोरोना के गाइडलाइन का पालन करें। साथ ही मास्क एवं सैनिटाइजर का प्रयोग करें। किसी प्रकार की लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें