ग्राम समाचार,बौंसी,बांका।
बौंसी थाना क्षेत्र स्थित मंदार हिल रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ जवान के द्वारा रविवार को प्रेमी युगल को बौंसी पुलिस के सुपुर्द कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार पोड़ैयाहाट पैसेंजर सवारी गाड़ी से प्रेमी युगल के उतरने के उपरांत उन्हें देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। जिसके सूचना मिलने पर आरपीएफ
ने पकड़ लिया। वहीं स्टेशन प्रबंधक के द्वारा बौंसी पुलिस को इसकी सूचना दी गई। बौंसी पुलिस ने दोनों युगल जोड़ी को थाना लाकर उनके परिजनों को इसकी सूचना दी। थाने में पूछताछ के क्रम में प्रेमी युगल ने बताया कि, उन दोनों ने भाग कर शादी कर ली है। साथ में यह भी बताया कि, युवक सोनबरसा का रहने वाला है। वहीं युवती परबत्ता की निवासी बताई जाती है।
कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें