ग्राम समाचार,बौंसी,बांका।
शनिवार को कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पुरानी हाट में लगने वाले दुकानों को सीएनडी हाईस्कूल मैदान पर स्थानांतरित किया गया। अंचलाधिकारी विजय कुमार गुप्ता ने अपनी उपस्थिति में सीएनडी हाई स्कूल मैदान पर सभी दुकानों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ लगवाया। साथ ही ग्राहकों से सामाजिक दूरी बना कर
सामान खरीदने की अपील की गई। मालूम हो कि, पुरानी हाट में बुधवार एवं शनिवार को बाजार लगता है। जिसमें काफी संख्या में लोगों की भीड़ लगती है। जिससे कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बन गया था। इसी के मद्देनजर स्थानीय प्रशासन ने पुरानी हॉट को सीएनडी हाई स्कूल मैदान पर स्थानांतरित किया है।
कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें