ग्राम समाचार,चांदन,बांका। प्रखंड क्षेत्र के कुसुम जोरी पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 7 के सोंतारी गांव निवासी सुखदेव यादव के घर में बिजली की शार्ट सर्किट से गाय बांधने वाले झोपड़ी में अचानक आग लग गई झोपड़ी में आग लग जाने के दौरान आग की लपटों से घर में भी आग लग गई।
जिसमें घर में रखें अनाज कपड़ा नगदी के साथ गाय की एक बच्चा जलकर राख हो गया। ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया पीड़ित सुखदेव यादव की पत्नी पिंकी देवी ने बताई की गली मत रहे की अपनी सूझबूझ से झोपड़ी में सोई बच्ची को किसी तरह आग की लपटे से
बाहर निकाले जिससे मेरे बच्ची की जान बच गई। बिजली विभाग की लापरवाही के कारण विद्युत ऊर्जा के लिए लगे पोल कई महीनों पहले टूट कर गिर पड़े थे लेकिन विभागीय स्तर से कोई कार्रवाई ना करते हुए मानव दल के द्वारा बांस के सहारे विद्युत आपूर्ति की जा रही थी जो आज तेज
हवा बहने के कारण प्रवाहित तार में अचानक शॉर्ट सर्किट उत्पन्न हो गई जिससे घर में लगे विद्युत तार में आग लग गई जिससे झोपड़ी के साथ घर भी जल गई। इस संबंध में चांदन अंचलाधिकारी प्रशांत शांडिल्य ने बताया की पीड़ित को हर संभव आपदा प्रबंधन के द्वारा मदद दी जाएगी।
उमाकान्त साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें