ग्राम समाचार,चांदन,बांका। 20 अप्रैल 21, ज्ञान भवन करवामारन। बिहार दलित विकास समिति व दलित मुक्ति मिशन के द्वारा गठित अम्बेडकर युवा मंच तथा अम्बेडकर प्रेरणा दल के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय मेहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्था प्रमुख महेंद्र कुमार रौशन ने बताया कि दलित लड़के- लड़कियों में प्रतिभा की कमी नहीं है। जरूरत है उनके प्रतिभा को पहचानने और
उन्हें अवसर देने की। किसी भी छेत्र जैसे- लेखन कला, चित्रकला, खेल, संगीत या फिर किताबी ज्ञान आदि अन्य छेत्रों में अवसर न मिलने के वजह से भलेही हमारे बच्चे पिछड़ जाते हैं। संस्था इस दिशा में पहल शुरू की है। बताते चले कि संस्था द्वारा गठित अम्बेडकर युवा मंच तथा अम्बेडकर प्रेरणा दल के सदस्यों की संख्या लगभग 500 से ज्यादा है। बच्चों में उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु विजन बनाना, मानव मूल्यों की समझ विकसित करना, जिनके पास जो प्रतिभा है उसी के अनुसार उन्हें अवसर
प्रदान करना,दलित नेतृत्व व साहित्य के संदर्भ में आपसी समझ बनाना संगठन के उद्देश्यों में शामिल हैं। इन उद्देश्यों को कार्यान्वित करने हेतु इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। जिसमें मेहदी प्रतियोगिता भी एक कार्यक्रम है। इस प्रतियोगिता में कुसुमजोरी, दहगिलवा, सिधुडीह, गोवर्धा, नौकासार, भैरोपुर, संभुकुरा से 45 लड़कियों ने भाग लिया और सदा कागज पर हाथ में मेंहदी का चित्र हु व हु उतार दिया। प्रतियोगिता में सिधुडीह के खुशी कुमारी प्रथम, जुली कुमारी दूसरी
तथा मुस्कान कुमारी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। तीनों को मेहदी बॉक्स देकर पुरुस्कृत किया गया। प्रतियोगिता में अच्छे प्रदर्शन करने वाले लड़कियों को पटना में भी सम्मानित करने की योजना है। इस अवसर पर महिला उत्प्रेरक रानी शर्मा, सुनीता देवी, अम्बेडकर प्रेरणा दल के उत्प्रेरक सुमन कुमार, अम्बेडकर युवा मंच के युवा नेता राजकिशोर राज, विकास कुमार भारती, सावित्री बाई माता समिति करवामारन के सदस्य बबिता देवी, सीहा देवी, चमेली देवी के अलावा अन्य लोगों ने भी बच्चों को प्रोत्साहन के शब्दों से सराहना किया।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें