ग्राम समाचार,चांदन,बांका। प्रखंड क्षेत्र के चांदन बाजार, झारखंड बॉर्डर दर्द मारा के बीच एवं आनंदपुर ओपी अंतर्गत भैरोगंज लालपुर मथुरा मोड़ इत्यादि जगहों पर सड़क सुरक्षा एवं कोरोना संक्रमण को लेकर चांदन थाना अध्यक्ष रवि शंकर कुमार एवं आनंदपुर ओपी अध्यक्ष जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में लगातार वाहन चेकिंग चलाया जा रहा है। जिसमें सड़क पर
चलने वाली वाहन सवारी को रोक रोक कर कागजात के साथ मास्क की जांच तेज कर दी गई है जिसमें आज आनंदपुर ओपी अंतर्गत एसबीआई बैंक परिसर, भैरोगंज बाजार, लालपुर बाजार के दुकान पर जाकर बगैर मास्क लगाएं दुकानदारों को मास्क का जुर्माना वसुला। इस कोरोना काल मास्क जांच अभियान में चांदन वीडियो दुर्गाशंकर, अंचलाधिकारी प्रशांत शांडिल्य की अहम भूमिका देखी जा रही है। इसी क्रम में क्षेत्र के दुकानदार, खरीददारी करने आए लोगों ने पुलिस को देखते ही मास्क
लगाते नजर आए। इस दौरान कई दुकानों पर सोशल डिस्टेंस की धज्जियां भी उड़ाते देखा गया। जिसे आनंदपुर पुलिस ने भैरोगंज बाजार के दुकानदारों को कड़ी फटकार लगाया। बताया कि बगैर मास्क लगाए दुकानदारी करते देखा गया तो पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इधर कोरोना संक्रमण की वृद्धि लगातार बढ़ने की सूचना से दहशत का माहौल बना हुआ है। जिसे लेकर प्रशासन के द्वारा जगह जगह पर मास्क चेकिंग जांच तेज किया जा रहा है। सरकार की गाइडलाइन को पहल करें "दो गज दूरी, मास्क जरूरी" विषेश जरूरी हो तभी बाहर निकलें।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें