ग्राम समाचार,चांदन,बांका। बीते रात्रि मंगलवार रात को प्रखंड क्षेत्र के आनंदपुर ओपी अंतर्गत दक्षिणी वारने पंचायत क्षेत्र के सुड़ीयाडीह स्थित एक किराना दुकान में आग लगने से किराने की दुकान जलकर राख हो गई। आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चला है। पीड़ित दुकानदार अखिलेश्वर यादव ने बताया कि अपनी दुकान रोज की तरह बंद करके खाना खाने चला गया था। मेरे बगल बसे ग्रामीणों ने मेरे दुकान
में आग की लपटें देखकर काफी शोरगुल करने लगे, तभी मैं भी हल्ला सुनकर अपनी दुकान की ओर दौड़ पड़ा, लेकिन जब तक हम और मेरे ग्रामीण दुकान के पास आया, जब तक लोग आग पर काबू पाते दुकान में रखे सारे खाद्यान्न सामग्री जलकर राख हो गया। जबकि किराना दुकान के पिछे पोल्ट्री फार्म में रखे मुर्गा ग्रामीणों की सुझ बुझ से बच गया। नहीं तो पुरी तरह से बर्बाद हो जाता। जबकि इस धंधे में सरकार से₹25000 लोन
भी लिया है। घटना को लेकर दक्षिणी वारने पंचायत के मुखिया सुरेश प्रसाद यादव एवं पं समिति अशोक यादव के द्वारा पीड़ित दुकानदार को संत्वाना देते हुए कहां कि आपदा विभाग से मिलने वाली सारी सुविधा दुकानदार को मुहैया कराई जाएगी। इस संबंध में चांदन अंचलाधिकारी प्रशांत शांडिल्य ने बताया कि अग्नि पीड़ित परिवार को सरकार द्वारा आपदा विभाग से मिलने वाली क्षतिपूर्ति की सारी सुविधाएं उपलब्ध की जाएगी।
उमाकान्त साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें