ग्राम समाचार, चांदन, बांका।चांदन (बांका) चांदन प्रखंड अंतर्गत सुइयां बाज़ार मैं लगने वाली हॉट स्थित सब्जी दुकानदारों को निर्धारित स्थल से अलग कर डाक बंगला परिसर में कर दिया गया।
जहां सरकार की गाइडलाइन की पालन करते हुए सभी सब्जी दुकानदार सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए हॉट लगाया गया ।जिसमें मुख्य रूप से अंचलाधिकारी चांदन के प्रशांत शांडिल्य के साथ सुईया थाना के प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।
इधर सब्जी दुकानदारों ने अगले जगह शिफ्ट होने से असंतुष्ट व्यक्त किया क्योंकि नए जगह होने के कारण खरीददार बहुत कम आए थे। इस संबंध में अंचलाधिकारी प्रशांत शांडिल्य ने बताया कि सरकार की गाइडलाइन को देखते हुए अगले आदेश तक सब्जी मार्केट डाक बंगला परिसर में शिफ्ट कर दिया गया है। जिससे लोग संक्रमित होने से बच सके इसमें सोशल डिस्टेंस का पालन भी किया जाना है।
उमाकांत साह, ग्राम समाचार संवाददाता, चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें