ग्राम समाचार, चांदन, बांका। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत गौरीपुर पंचायत के नाड़ी जमदाहा गांव निवासी एक युवक की शव गांव के बगल नदी किनारे एक पेड़ से लटकता देखा गया। जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि नाड़ी जमदाहा ग्राम निवासी मृत रोहित पंजियारा ने हाल ही कुछ दिनों पूर्व बीए कोर्स पूरी करते हुए रेलवे में नोकरी पालने के लिए आवेदन दिया गया था और आवेदन का प्रारूप रिजल्ट उसके पक्ष में नही होने के कारण वह कुछ दिनों से काफी उदास रह रहे थे।
जिसकी मनोदशा ठीक नहीं रहने के कारण आत्महत्या कर लेने की आशंका बताई जाती है। जबकि ग्रामीणों के अनुसार दो दिन पूर्व उसने एक नए घर निर्माण की ढलाई कराया था।और अपने घर नहीं आ कर रात को उसी नए घर के बगल में सोया था पर इसी बीच सुबह होते ही उसकी लाश घर से कुछ ही दूरी पर नदी किनारे एक आम के पेड़ से लटकता लोगो ने देखा, तो घर वाले के परिजन को सूचना दिया।
घटना की सूचना पाते ही परिजन रोते बिलखते उसे उतारने का काफी प्रयास करने के बाबजूद जब पेड़ से लाश उतारना संभव नही हुआ तो अंतत उस डाल को ही काट कर लाश को नीचे उतार कर घर लाया गया। वही गांव के कुछ लोगों इसे प्रेम प्रसंग की बात भी बता रहे है। जिसका घर वाले ने विरोध करते हुए प्रेम प्रसंग का मामला गलत बताया। इधर किसी के माध्यम से पुलिस को इस घटना की सारी जानकारी देने के बाबजूद भी मृतक के घर पुलिस के नही पहुचने के कारण लाश को जला दिया गया। जहां परिजनों में कोहराम मचा हुआ है परिजन रो रो कर बुरा हाल देखा गया।
उमाकान्त साह, ग्राम समाचार संवाददाता, चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें