Chandan News: कोरोना वेक्सिनेशन को सफल बनाने को लेकर आशा की बैठक

ब्यूरो रिपोर्ट,ग्राम समाचार,बांका। चांदन (बांका): बढ़ते कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रशासनिक स्तर से प्रचार प्रसार जोरों पर ज़ारी है। जिसमें 1 मई से शुरू होने वाले वैक्सीन लेने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने को लेकर प्रखंड के सभी आशा आशा फैसिलिटेटर सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की एक बैठक अस्पताल में आयोजित कि गई। जिसमें प्रखंड के सभी आशा 

कार्यकर्ता सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे। बैठक में मैनेजर यशराज और बीसीएम आफताब आलम ने उपस्थित आशा कार्यकर्ता को इस घनघोर कोरोना काल में घर घर जाकर सूची बनाते हुए लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रोत्साहित करने को कहा गया। जानकारी के अनुसार, बांका जिले के अंदर चांदन प्रखंड वैक्सीनेशन के मामले में सबसे 

पीछे चल रहा है। यहां लोग वैक्सिंग लेने के लिए अस्पताल पहुंचते ही नहीं हैं। इस बैठक में कई आशा कार्यकर्ताओं ने बताया कि, क्षेत्र के लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित कर भेजा तो जरूर जाता है और वैक्सीनेशन कराया भी जा रहा है। लेकिन वैक्सीनेशन लगने से क्षेत्र के लोगों में तरह-तरह की आलोचना से शिकार हो रही हूं और तो और हम आशाओं को कई महीनों से कोई प्रोत्साहन राशि भत्ता नहीं दिया गया है। साथ ही साथ 

गांव में अकेले आशा के जाने पर लोगों द्वारा काफी अभद्र टिप्पणी की जाती है और वैक्सीनेशन बीमार करने वाला दवा बता कर लेने से इंकार किया जाता है। कई जगह आशा कार्यकर्ताओं के साथ गाली गलौज का भी मामला सामने आया है। इसलिए आशा के साथ प्रत्येक सेंटर पर किसी अस्पताल कर्मी का होना जरूरी अनिवार्य है। इस बैठक में कुछ आशा कार्यकर्ताओं की शिकायत का वीडियो संकलन करने पहुंचे ग्राम समाचार सह लाइव टीवी समाचार लोकतंत्र की आवाज ब्यूरो पत्रकार उमाकांत साह के साथ अस्पताल कर्मी, बीसीएम आफताब अंसारी एवं हेल्थ मैनेजर डॉ यश राज के द्वारा अभद्र व्यवहार किया गया। जिसमें 

न्यूज़ कवरेज कर रहे मोबाइल को भी छीनने का प्रयास किया गया औऱ हेल्थ मैनेजर के कहने पर अस्पताल गार्ड सुभाष कुशवाहा के द्वारा उसे बाहर निकाल दिया गया। जबकि उनकी पत्नी भी एक आशा कार्यकर्ता के साथ प्रखंड अध्यक्ष आशा के रूप में उसी अस्पताल में कार्यरत है। जबकि बैठक आयोजित स्थल के कुछ ही फासले में कोरोना पॉजिटिव केस व्यक्ति एडमिट रखा गया। जहां संक्रमण का खतरा भी व्याप्त देखा गया। इस संबंध में चिकित्सा प्रभारी एके सिन्हा ने बताया कि, मैं बैठक में उपस्थित नही हूं। अस्पताल आने पर ही सच्चाई का पता लगाएंगे। तब तक इस पर कुछ भी नहीं कहा जा सकता। 

ब्यूरो रिपोर्ट,ग्राम समाचार,बांका।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति