ग्राम समाचार,चांदन,बांका। चांदन प्रखंड क्षेत्र के दक्षिणी बारने पंचायत अंतर्गत सुडियाडिह में विगत 3 दिन पूर्व से एक वृद्ध व्यक्ति भटक कर पहुंचा है। जो मुक बधिर एवं बहरे है। जिसे ग्रामीणों के लोगों द्वारा खाना पीना खिलाकर शरण देकर रखा गया है। बताते चलें कि मुख बधिर वृद्धि चांदन के जंगल के रास्ते किसी तरह उक्त गांव बताकर पहुंच गया जिसे पूछने पर हाथ के इशारे से बताते हैं मेरे पास मोबाइल के साथ कुछ पैसे
था। जो किसी असामाजिक तत्व के लोगों द्वारा छिन लिए गए हैं। यह भी बताते हैं कि कौई हमें रेलवे स्टेशन तक पहुंचा देंगे तो मैं अपने घर चले जाऊंगा। लेकिन ग्रामीणों ने मानवता दिखाते हुए गांव में ही शरण दिए हुए हैं। ग्रामीण कहना है कि मीडिया के माध्यम से प्रचार कर जानकारी दिया गया है। न्यूज़ के माध्यम से जिन सज्जन का यह वृद्धि व्यक्ति हों इस पते पर आकर ले जाएं। पता ग्राम सुडियाडिह पोस्ट भैरोगंज जिला बांका थाना चांदन मोबाइल नंबर 8709931814 आनन्दपुर ओपी भैरोगंज पिन कोड 813106 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें