ग्राम समाचार,चांदन,बांका। प्रखंड क्षेत्र के आनंदपुर ओपी अंतर्गत भैरोगंज बाजार में बढ़ते संक्रमण रोकथाम को लेकर भैरोगंज बाजार में चांदन वीडियो दुर्गाशंकर एवं अंचलाधिकारी प्रशांत शांडिल्य के द्वारा आनंदपुर ओपी अध्यक्ष जितेंद्र कुमार की उपस्थिति में भैरोगंज चौक पर आधे घंटे तक माईकिंग करते हुए सभी दुकानदारों को 28 मार्च से लागू
कोरोना गाइडलाइन पालन करने को कहा गया। जिसमें बताया गया कि, कोरोना संबंधित गाइडलाइन जो 18 अप्रैल से 15 मई तक समय निर्धारित की गई थी। जिसे परिवर्तन करते हुए कोरोना संक्रमण को देखते हुए दुकानदारों को बताया गया कि, नए नियम अनुसार सुबह 9:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक दुकान खोले जाएंगे एवं शाम 6:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक कर्फ्यू लागू रहेगी। जिसमें अनावश्यक घर से निकलने वाले को पकड़े जाने पर एवं सरकारी निर्देशों को उल्लंघन करने वाले पर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही संक्रमण को देखते हुए सरकारी आदेश के
अनुसार भैरोगंज चौक पर लगभग एक दर्जन दुकानों के आगे सैनिटाइजेशन किया गया। सैनिटाइजर प्रक्रिया से बाजार स्थित व्यवसाई में खुशी देखी गई। लेकिन कुछ ही क्षणों में मायूसी भी देखी गई जहां विभागीय स्तर से सिर्फ भैरोगंज चौक पर ही सैनिटाइजेशन छिड़काव की प्रक्रिया पूरी कर दी। इस संबंध में आनंदपुर ओपी अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि, जिलाधिकारी बांका के निर्देश पर विशेष सैनिटाइजेशन छिड़काव की गई है।
उमाकान्त साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें