ग्राम समाचार,धोरैया,बांका। बता दे की वैश्विक महामारी कोरोना ने फेज वन के बनिस्बत फेज टू में बेलगाम हो गई है।फेज टू के माह मार्च से जनजीवन तवा कर दिया है लोग त्राहिमाम है। बावजूद इसके कुछ शरारती व कुतर्क करने वाले लोग बिना मास्क के बेवजह इधर से उधर घूमने से बाज नहीं आ रहे। जबकि डॉक्टरों ने साफ तौर से अपनी
फाइल फोटो |
प्रतिक्रिया देते हुए बताया है कि महा अप्रैल के पहले सप्ताह से कोरोना और भी ज्यादा भयावह होने वाली है इसलिए सभी अपने अपने घर पर ही रहे बेवजह घर से बाहर नहीं निकले।बावजूद इसके लोग कोरोना को मजाक समझ रहे हैं। इसी कड़ी में भागलपुर के सर्जन व धोरैया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित डॉ प्रेम राज बहादुर का निधन भागलपुर स्थित हॉस्पिटल हो गई।बताया जाता है कि व कोरोना संक्रमित
थे। इलाज के दौरान रविवार की अहले सुबह 7 बजे उनकी मृत्यु हो गई।उनका पैतृक आवास रजौन प्रखंड अंतर्गत नवादा खरौनी पंचायत के गोविंदपुर है।उनकी मृत्यु की खबर सुनकर भागलपुर और बांका जिला समेत धोरैया हॉस्पिटल मे मातम पसरा हुआ है।प्रेम राज बहादुर काफी चर्चित डॉक्टर में से एक थे उन्होंने धोरैया हॉस्पिटल व अपने निजी क्लीनिक में गरीब व असहाय लोगों का काफी मदद किया है।धोरैया हॉस्पिटल के सभी डॉक्टर व स्टॉपो ने उनके प्रति शोक संवेदना व्यक्त की।
आशुतोष कुमार सिंह,ग्राम समाचार संवाददाता,धोरैया,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें