![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEi8HUVCkrYUu_v7Ul1utdgd_I4_TDVSYHbBwDv7YVTzSOfE0c1Ij6yPkcdM1m4wt45_2J9PO5erIl4rr-6THF_K-sHKAs9S7tb-0tPq65G0W9QSRbkwzOT1ah0lXCItFXpdtRvJSyRTIHuO/s320/IMG-20210418-WA0010.jpg)
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhZgHci8LFS0w50noDzauYqdct5sx-HDv1zM-YUgJCRmccNCF-ZHSLPZXnrdkp23sljPr-lHJHZFHm6gP49eQ-6DlhPccdme198uMaJxxdk4bpJoysFMtWN3qNK1r3zBdkrPeOtperi5A9r/s320/IMG-20210418-WA0016.jpg)
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhRAYyVc6UQsDSqF3uciCSyj9sN5hpX0k1PEv4q_22L9c9Z5p0FaxUlp2hLNoI36Me2r9JJC-tghVjKMROFCbx8ANmvlG5LiuoXwbbiBuj8Z5s9D0g-QhSTThylpDxJFaIaUgt997tRNVQe/s320/IMG-20210418-WA0017.jpg)
ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- आज उपायुक्त गोड्डा भोर सिंह यादव के द्वारा जिले में कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के चलते आपात स्थिति से निपटने के लिए बेड और आवश्यक चिकित्सा सेवाओं की जरूरतों के को ध्यान में रखते हुए जिले के निजी अस्पतालों (यथा:- सनराइज हॉस्पिटल, संजीवनी हॉस्पिटल, सहित अन्य) का निरीक्षण किया। इस दौरान उपायुक्त द्वारा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उपायुक्त ने सभी अस्पताल में जाकर कोविड मरीजों के लिए अपेक्षाकृत सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने अस्पतालों में ऑक्सीजन स्पोर्ट वाले बेड, आईसीयू वाले बेड, वेंटिलेटर वाले बेड, सहित अन्य चीजों की जांच की। साथ ही उन्होंने सभी अस्पताल संचालकों को कोविड मरीजों के इलाज के लिए हर वक्त तैयार रहने को कहा।इस दौरान उपायुक्त ने झारखंड सरकार के निर्देशानुसार कोविड-19 से संक्रमित मरीजों के लिए निजी अस्पतालों में कोविड बेड आरक्षित रखने का निर्देश दिया। अस्पताल में ज्यादा भीड़-भाड़ न रहे, शारीरिक दूरी बनी रहे, इसका भी ख्याल रखने को कहा गया। इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि जिले में कोविड रोगियों का बेहतर इलाज हो सके इसके लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। उपायुक्त के द्वारा सभी अस्पतालों को यह निर्देश दिया गया है कि गंभीर रोगियों को जिनको आवश्यक है उन्हीं को ऑक्सीजन में रखें, जो लोग होम आइसोलेशन में या समान्य बेड पर रह सकते हो उनको समान्य बेड पर ही रखें या सामान्य बेड के लिए किसी दूसरे हॉस्पिटल में रेफर कर दें ।ऑक्सीजन बेड गंभीर रोगियों के लिए ही बचा कर रखें या इस्तेमाल में रखें। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा ऋतुराज, विधि शाखा प्रभारी सुजीत कुमार, सहित अन्य पदाधिकारी एवं सुरक्षाकर्मी मौजूद थे।
ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com
* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें