ग्राम समाचार, पथरगामा:- बुधवार की संध्या 6:00 बजे के आसपास आई तेज आंधी पानी के समय आंधी पानी से बचने के लिए दुकान में छुपकर खड़ा सोनारचक निवासी अधिवक्ता श्रुति कांत दुबे उर्फ चंदन दुबे के सर में किसी दुकानदार के छप्पर का उड़ा हुआ टीना का चदरा टकरा जाने से श्री दुबे का सर बुरी तरह जख्मी हो गया| पथरगामा चौक स्थित दुकानदार मनीष डालमिया ने आनन-फानन में घायल श्री दुब को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया| घायल श्री दुबे की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे सदर अस्पताल गोड्डा रेफर कर दिया गया|
-:अमन राज, पथरगामा:-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें