ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- उपायुक्त गोड्डा भोर सिंह यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि COVID-19 के बढ़ते संक्रमण के कारण संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए आम जनों को कोविड-19 सहज , सुलभ एवं ससमय उपचार उपलब्ध कराने तथा मानव जीवन को बचाने के दृष्टिगत सरकार के निर्देशानुसार गोड्डा जिला में स्थित सरकारी एवं निजी अस्पतालों में बनाए गए कोविड-19 वार्ड में ऑक्सीजन सिलेंडर की उपलब्धता इत्यादि का मॉनिटरिंग हेतु टास्क फोर्स का गठन किया गया है। सभी सरकारी एवं निजी अस्पतालों में बनाए गए कोविड-19 वार्ड की जांच हेतु पदाधिकारियों/ दण्डाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। उपरोक्त प्रतिनियुक्त पदाधिकारी/दण्डाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि संबंधित अस्पताल प्रबंधन एवं डॉक्टर से 24×7 समन्वय स्थापित रखेंगे। साथ ही उपायुक्त ने कहा कि कोविड-19 के मद्देनजर जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना सिविल सर्जन कार्यालय सभागार में की गई है जो 24 घंटे कार्यरत रहेगा। नियंत्रण कक्ष में कार्य करने हेतु निम्न चिकित्सा पदाधिकारी एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है जो क्रमशः इस प्रकार है:- 1. डॉ0 कृष्णा, सामु0 स्वा0 केंद्र सुंदरपहाड़ी (7275789305), 2. संजय कुमार, डी0पी0ओ0, केयर, गोड्डा (7544006052), 3. संजय कुमार मिश्रा, अचि0 सहायक, जिला कुष्ट निवा0 कार्या0, गोड्डा ( 7004309775), 4. दीपक कुमार, डी0पी0सी0, जिला यक्ष्मा केंद्र गोड्डा (9934555001).
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें