ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- उपायुक्त गोड्डा भोर सिंह यादव के निर्देशानुसार के जिले के विभिन्न अस्पतालों में अग्निशमन विभाग के द्वारा (फायर सेफ्टी मॉक ड्रिल) आग पर काबू पाने के लिए ट्रेनिंग दी गई ।मॉक ड्रिल के दौरान अस्पतालों में आग लगने की स्थिति में उस पर काबू पाने और उससे भी पहले अस्पताल में भर्ती मरीजों को सुरक्षित बाहर निकालने की तैयारियों की भी जानकारियां अस्पताल कर्मियों को दी गई। मॉक ड्रिल के दौरान बताया गया कि अक्सर कई बार देखा जाता है कि अस्पतालों में आग लग जाती है एवं जानकारी के अभाव में आग पर नियंत्रण करना अस्पताल कर्मियों के लिए मुश्किल हो जाती है जिस को ध्यान में रखते हुए फायर सेफ्टी मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। फायर सेफ्टी के अधिकारियों के द्वारा अस्पताल कर्मियों को बारीकी से आग पर नियंत्रण पाने हेतु जानकारी प्रदान की गई । साथ ही साथ जिले के विभिन्न अस्पतालों में अग्निशमन विभाग के अधिकारियों के द्वारा अस्पतालों में फायर सेफ्टी से संबंधित ऑडिट किए गए। मौके पर फायर सेफ्टी के कर्मी व अस्पताल कर्मी मौजूद थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें