Godda News: उपायुक्त ने सभी निजी अस्पतालों के चिकित्सकीय सुविधा की जानकारी ली


 



ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:-  आज दिनांक 28.04.2021 को उपायुक्त भोर सिंह यादव की अध्यक्षता में जिले के सभी प्राइवेट अस्पतालों के साथ कोविड-19 संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु अपने अपने हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की उपलब्धता सहित कोविड संक्रमित व्यक्तियों को सही तरीकों से चिकित्सा एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु विचार विमर्श किया गया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपायुक्त के द्वारा बारी बारी से जिले के सभी प्राइवेट अस्पतालों के संचालकों व चिकित्सकों के साथ विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। उपायुक्त के द्वारा प्राइवेट अस्पतालों में प्रतिनियुक्त डॉक्टर्स नर्स एवं वार्ड बॉय के बारे में जानकारी ली गई एवं उन्होंने सख्त निर्देश दिए कि अस्पतालों में डॉक्टर्स के द्वारा रोगियों को सही समय पर इलाज किए जाए साथ ही साथ लॉग बुक में एंट्री किए जाए। उपायुक्त के द्वारा बताया गया कि प्राइवेट अस्पतालों में रोगियों के लिए ऑक्सीजन लेवल की जांच कर निर्धारित फ्लो रेट के आधार पर ऑक्सीजन की आपूर्ति कराए जाएं। प्राइवेट अस्पतालों में रोगियों के लिए समुचित संसाधन उपलब्ध कराने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। प्राइवेट अस्पतालों में ऑक्सीजन की उपलब्धता को देखते हुए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिए गए कि आवश्यकतानुसार ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराई जाए ताकि किसी भी प्रकार की समस्याएं उत्पन्न ना हो।मौके पर अपर समाहर्ता गोड्डा जुल्फिकार अली, अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा ऋतुराज, अनुमंडल पदाधिकारी महागामा  जीतेंद्र कुमार देव, जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी अभय कुमार सहित अन्य पदाधिकारीगण मौजूद थे|

Share on Google Plus

Editor - बेनामी

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति