Godda News: उपायुक्त ने डेडीकेटेड कोविड केयर सेंटर की जानकारी ली



ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:-   आज दिनांक 28.04.2021 को उपायुक्त गोड्डा भोर सिंह यादव के द्वारा जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बचाव एवं रोकथाम के लिए डेडीकेटेड कोविड केयर हेल्थ सेंटर सदर अस्पताल गोड्डा में बनाए जा रहे अब तक पूर्ण हुए कार्यों की जानकारी ली गई ।निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त के द्वारा अस्पताल में उपलब्ध बेड की संख्या, पानी, विजली, शौचालय, सीसीटीवी कैमरा की एवं अन्य सुविधाओं से संबंधित जानकारियां प्राप्त कर डेडीकेटेड कोविड केयर हेल्थ सेंटर को यथाशीघ्र प्रारंभ करने के निदेश सिविल सर्जन गोड्डा को दिए गए।

उन्होंने बताया कि मरीज को एडमिट करने से पूर्व डेडीकेटेड कोविड केयर हेल्थ सेंटर सदर अस्पताल गोड्डा में चिकित्सक एवं पारा मेडिकल स्टाफ के साथ अन्य साफ -सफाई करने वाले कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति कर कार्य को यथाशीघ्र प्रारंभ किए जाए। कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद गोड्डा को निर्देश दिए गए कि साफ सफाई के पेयजल की सुविधा के प्रबंध नगर परिषद कार्यालय के द्वारा किए जाएं।

कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण को निर्देश दिए गए कि जो भी कार्य अपूर्ण है आज तक पूर्ण कर लिए जाएं ताकि सभी कार्य पूर्ण होने की स्थितियों में कल से जरूरत पड़ने पर कोविड-19 संक्रमित व्यक्तियों को रखा जा सके।

उपायुक्त ने बताया कि कोरोना संक्रमण के नए स्ट्रेन में पहले की तुलना ज्यादा धातक सावित हो रहे हैं इस दौरान हमें पूरे सतर्क रहने की आवश्यकता है । उपायुक्त के द्वारा जिलेवासियों से अपील की गई कि अनावश्यक घरों से बाहर ना निकले एवं कोविड -19 के नियमों का अनुपालन पालन करें। मौके पर सिविल सर्जन गोड्डा डॉ0 शिव प्रसाद मिश्रा, अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा ऋतुराज, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद राजीव कुमार, विधि शाखा प्रभारी सुजीत कुमार सिंह, डॉ0 राजीव रंजन ,डॉ0 राम कुमार सहित अन्य पदाधिकारीगण मौजूद थे।


Share on Google Plus

Editor - बेनामी

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति