ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा ऋतुराज की अध्यक्षता में जिले के सभी व्यवसायी वर्ग के साथ कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के व्यवसायी वर्ग के लोगों को संदेश दिए गए कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण के इस विकट परिस्थितियों में एकजुट होकर जिला प्रशासन का सहयोग करें उन्होंने बताया कि जो भी समस्याएं आती है जिला प्रशासन को अवश्य सूचित करें ताकि उनका निराकरण यथाशीघ्र किया जा सके। साथ ही साथ आपदा की इस घड़ी में जिलेवासियों के द्वारा मानवता का परिचय दिया जाए। अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा व्यवसायी वर्ग को निर्देश दिए गए कि अपने अपने दुकानों में मास्क ,सेनीटाइजर व सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन किए जाएं। जो भी व्यक्ति बिना मास्क पहने हुए दुकानों पर आते हैं उन्हें खाद्य सामग्री व अन्य सामग्री दुकानदारों के द्वारा नहीं दी जाए। सभी दुकानदार अपने-अपने दुकानों में सामानों की निर्धारित मूल्य तालिका लगाकर रखें। ताकि यदि कोई भी दुकानदार निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य लेते हैं तो उन दुकानदारों के विरूद्ध दंडात्मक कार्यवाही की जा सके । महोदय के द्वारा बताया गया कि किसी भी प्रकार की कालाबाजारी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम व्यवसायी वर्ग के द्वारा कोरोना संक्रमण के टीके को लेकर अपील की गई कि अब तक वैसे व्यवसायी वर्ग जिन्हें कोरोना संक्रमण के टीके अब तक नहीं लगाए गए हैं उन्हें स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से कोरोना संक्रमण के टीके उपलब्ध कराए जाएं| निर्देश दिए गए कि जिले के व्यवसायी वर्ग के द्वारा अपना नाम एवं मोबाइल नंबर की सूची संबंधित विभाग को उपलब्ध करा दें ताकि स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से ससमय टीका उपलब्ध करायी जा सकें। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिले के विभिन्न व्यवसायी वर्ग के साथ विचार विमर्श करते हुए बताया गया कि जिले के शहरी क्षेत्रों के विभिन्न वार्डों में होम डिलीवरी की सुविधाएं विभिन्न व्यवसाय वर्गों के द्वारा उपलब्ध कराएं जाएंगे । ताकि शहरी क्षेत्रों में में भीड़ को कम किया जा सके। होम डिलीवरी की सुविधाएं प्रदान की जा सके जिस संबंध में व्यवसायी वर्गों के साथ उनके राय लिए गए। ज्ञात हो कि होम डिलीवरी की सुविधा विभिन्न वार्डों में उपलब्ध होने पर घर बैठे जिलेवासियों को उनके घरों में खाद्य आपूर्ति व विभिन्न वस्तुएं उपलब्ध हो सकेंगे। मौके पर चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव प्रीतम गाडिया, चेंबर कोषाध्यक्ष श्री प्रकाश अग्रवाल, अमित साह, बिकास वर्णवाल, संगम कुमार एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें