Godda News: उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने शांति समिति की बैठक की
ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपायुक्त भोर सिंह यादव एवं पुलिस अधीक्षक वाईएस रमेश के द्वारा रामनवमी एवं चैती दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। उपायुक्त भोर सिंह यादव ने आपसी सौहार्द्र एवं शांतिपूर्ण तरीके से पर्व मनाने की अपील की। उपायुक्त भोर सिंह यादव ने कहा कि कोरोना को लेकर सरकार द्वारा जारी नए गाइडलाइन का पालन करना जरूरी है। जुलूस, शोभा यात्रा नहीं निकलना है। भीड़ नहीं लगाना है। सामाजिक दूरी एवं मास्क का उपयोग करना जरूरी है। यदि कहीं से जुलूस निकालने की सूचना मिली, तो संबंधित लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। डीजे बजाने पर भी सख्त मनाही है। उन्होंने कहा कि त्यौहार में किसी भी प्रकार की अफवाह नहीं फैलाएं और न ही सोशल मीडिया में भ्रामक अफवाह फैलाएं। वैसे लोगों की सूचना तुरंत थाना को दें।ताकि कार्रवाई किया जा सके। उपायुक्त भोर सिंह यादव ने कहा कि विगत वर्ष की तुलना में इस वर्ष कोरोना संक्रमण के फैलने की रफ्तार तेज है। मृत्यु दर भी अधिक है। ऐसे में हमें कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन करना जरूरी है।हम सावधान रहेंगे तभी कोरोना को फैलने से रोक पाने में सक्षम होंगे। मास्क लगाने, शारीरिक दूरी के तहत दुकानों में खरीददारी करने की बातें कही। कहा कि त्योहार के समय कोई हंगामा करता है। तो इसकी जानकारी पुलिस को दें। मौके पर सिविल सर्जन डॉ एसपी मिश्रा, अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा ऋतुराज अनुमंडल पदाधिकारी महागामा जितेंद्र कुमार देव सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थाना प्रभारी सहित संबंधित पदाधिकारी गण उपस्थित थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें