ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- उपायुक्त गोड्डा भोर सिंह यादव के द्वारा जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार के रोकथाम के लिए डेडीकेटेड कोविड हेल्थ केयर सेंटर सदर अस्पताल गोड्डा में बनाए जा रहे कार्यों की जानकारी ली गई। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त के द्वारा अस्पताल में उपलब्ध बेड की संख्या, पानी, विजली, शौचालय की सुविधा एवं ऑक्सीजन की उपलब्धता संबंधित जानकारियां प्राप्त कर डेडीकेटेड कोविड केयर हेल्थ सेंटर को यथाशीघ्र आरंभ करने के निदेश सिविल सर्जन गोड्डा को दिए गए उन्होंने बताया कि मरीज को एडमिट करने से पूर्व डेडीकेटेड कोविड केयर हेल्थ सेंटर सदर अस्पताल गोड्डा में डॉक्टर्स एवं नर्स के साथ अन्य कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति की जाए ताकि मरीज की देखभाल सही तरीके से किया जा सके। उपायुक्त ने बताया कि कोरोना संक्रमण के नए स्ट्रेन में पहले की तुलना में ज्यादा मरीजों को ऑक्सीजन सपोर्ट बेड की आवश्यकता पड़ रही है ।संक्रमण के बढ़ते रफ्तार को देखते हुए जिलेवासियों के उचित उपचार कराने हेतु जिला प्रशासन के द्वारा डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर की संख्या में वृद्धि कर आवश्यक तैयारियां की जा रही है। मौके पर सिविल सर्जन गोड्डा डॉ शिव प्रसाद मिश्रा सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मचारी मौजूद थे।
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें