फाइल फोटो आशुतोष कु चौधरी |
ग्राम समाचार,जामताड़ा (फतेहपुर): जामताड़ा के दैनिक भास्कर के प्रमुख एवं वरिष्ठ पत्रकार सह वकिल आशुतोष कुमार चौधरी जी के अक्सिमक निधन होने से युवा समाजसेवी सह पत्रकार शान्ति गोपाल महतो ने गहरी संवेदना व्यक्त किया और कहा आसुतोष चौधरी सर के अक्समिक निधन होना जामताड़ा के पत्रकार संध एवं आम जनमानस के लिए बहुत बड़ा सदमा है वे सिर्फ जामताड़ा जिला के ही नहीं, राज्य स्तर के वरिष्ठ पत्रकार थे. इस करोना रुपी भयंकर महामारी से जंग लड़ रहे थे अंत में जंग हार गये आशुतोष सर के देहंत का सुचना पाकर बहुत दुखी एवं मर्माहत हुं वे हमारे पत्रकारिता गुरु थे आम लोगों के साथ उनका हमेशा मधुर संबंध रहा। उनके चेहरे पर मुस्कान सदैव सभी का दुख हर लेते थे। वे वाणी मे संयमित, विनम्र, हंसमुख, विद्वान इंसान के रूप में हमेशा याद आएँगे. मेरे पास उनकी प्रशंसा के लिए शब्द कम पड़ जा रहे हैं. उनका असामयिक निधन जामताड़ा जिला के लिए एक अपूरणीय क्षति है। उनकी कमी हमेशा खलती रहेगी. मैं उनके प्रति विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। इश्वर से कामना करता हूँ कि इस विषम शौक की धड़ी मे उनके पुरे परिवार एवं परिजनों को सहने कि शक्ति दें!
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें