ग्राम समाचार, फतेहपुर,जामताड़ा: कोरोना वायरस से बचाव हेतु लगाये जा रहे प्रतिरक्षात्मक टीका की टीकाकरण का कार्य प्रखंड में धीमी गति पर हैl मालूम हो कि टीकाकरण को लेकर प्रशासन द्वारा व्यापक तैयारी तो की जाती है, लेकिन जनता में टीकाकरण को लेकर नाकारात्मक सोच के कारण लोग टीकाकरण केन्द्र में नहीं पहुंचते हैl बताया जाता हैं लोगों को टीकाकरण के प्रति जागरूक करने के लिए प्रशासन द्वारा समय समय पर माइकिंग कर प्रचार प्रसार भी किया गया है, लेकर लोगों की नाकारात्मक सोच इस महत्वपूर्ण कार्य में बाधा उत्पन्न करती हैंl आंकड़े पर गौर करें तो ऐसा भी दिन देखा गया है जब पूरे प्रखंड के 15 पंचायतों को मिलाकर भी 15 लोगों को टीका नहीं लगाया जा सका हैंl अधिकांश पंचायतों में शुन्य टीकाकरण का आंकड़ा, टीकाकरण के प्रति लोगों की नाकारात्मक सोच को प्रदर्शित करता हैंl टीकाकरण कार्य को प्रखंड में सफल बनाने के लिए नुक्कड़ नाटक या जनसभा के माध्यम से लोगों को या प्रोत्साहित करने की आवश्यकता हैl जनभागीदारी की इस महत्वपूर्ण कार्य को सफल करने के लिए सरकारी कर्मचारियों एवं जनप्रतिनिधियों को बढ़ चढ़ कर आगे आना चाहिए तथा खुद वैक्सीनेशन करा कर लोगों को वैक्सीनेशन के लिए के प्रेरित करने की आवश्यकता हैंl
- विवेक आनंद, फतेहपुर (जामताड़ा)l
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें