ग्राम समाचार, जामताड़ा:
कोविड -19 के संक्रमण से जुझ रहे जामताड़ा जिला ने अब तक दो पत्रकारों को खो चुका हैl इस संबंध में अल इंडिया स्माल एंड मिडियम जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के जामताड़ा ग्रामीण जिला अध्यक्ष शिरोमणि यादव ने कहा पिछले 22 अप्रैल को दैनिक भास्कर के जिला प्रभारी आशुतोष चौधरी ने जामताड़ा के उदलबनी स्थित कोविड डेडिकेटिड अस्पताल में अंतिम सांस ली, वे 47 वर्ष के थेl वहीं 28 अप्रैल को हिन्दूस्तान दैनिक के जिला प्रभारी युगल किशोर यादव (44) ने अंतिम सांस लियाl जिला अध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि पत्रकारों के कोविड संक्रमण से मृत्यु पर अन्य राज्यों की तरह मुआवजा दिए जाने की आवश्यकता हैl इस संबंध में राज्य सरकार द्वारा अब तक कोई प्रवधान नहीं किये जाने से दु:ख व्यक्त करते हुए अविलंब राज्य सरकार से कानून बनाते हुए, मुआवजा मुहैया कराये जाने का मांग किया हैंl
विवेक आनंद, ब्यूरो रिपोर्ट जामताड़ा.
ड़ा
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें