ग्राम समाचार नाला, जामताड़ा:
प्रखंड के महुलबना पंचायत के जाने-माने सामाजिक कार्यकर्ता साहेबलाल मुर्मू की निधन हो जाने से शौक का लहर व्याप्त है । उनकी मृत्यु की खबर सुनकर झारखंड विधानसभा के स्पीकर रविंद्र नाथ महतो उनके आवास पहुंच कर शौक व्यक्त करते हुए कहा कि साहेबलाल की असामयिक निधन पर स्तब्ध हूं उन्होंने कहा दिवंगत आत्मा को श्री चरणों में स्थान दे।
-विवेक आनंद, ग्राम समाचार जामताड़ा.
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें