ग्राम समाचार, पाकुड़। पाकुड़िया केारेाना संक्रमण की रोक थाम के लिए सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पाकुड़िया व प्रखण्ड कार्यालय परिसर के अलावे अस्थाई बस पड़ाव स्थल के निकट कोरोना केन्द्रों पर कुल 140 महिला व पुरूषों के स्वाब जांच हेतु सैंपल संग्रह किया गया।उक्त तीनों कोरोना केन्द्रों पर स्वास्थ्य कर्मियों ने सैम्पल संग्रह किया जिसमें विनोद ढ़का नागेश शिव शंकर अटल विहारी कई नर्सों के सिवाय कई मेडिकल स्टॉफ ने सैम्पल संग्रह किया।,इस अवसर पर अंचलाधिकारी किरण डांग उपस्थित थे,वैक्सीनेशन तथा सैम्पल संग्रह कार्य क्रम की निगरानी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मिथलेश कुमार व चिकित्सा पदाधिकारी नवल कुमार करते रहे। मिली सूचना के मुताविक 2 फरवरी से 22 अप्रैल गुरूवार तक कुल 2894 लोगों के प्रथम डोज व 178 लोगों केा टीका लगाया जा चुका है,इधर टीका करण जारी है सोमवार 26 अप्रैल को पाकुड़िया सामुदायिक केन्द्र पर 30 महिला पुरूषों का टीका करण किया गया।
Pakur News: पाकुड़िया 30 लेागों को लगाया गया टीका 3 केन्द्रों पर लिया गया सैम्पल
ग्राम समाचार, पाकुड़। पाकुड़िया केारेाना संक्रमण की रोक थाम के लिए सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पाकुड़िया व प्रखण्ड कार्यालय परिसर के अलावे अस्थाई बस पड़ाव स्थल के निकट कोरोना केन्द्रों पर कुल 140 महिला व पुरूषों के स्वाब जांच हेतु सैंपल संग्रह किया गया।उक्त तीनों कोरोना केन्द्रों पर स्वास्थ्य कर्मियों ने सैम्पल संग्रह किया जिसमें विनोद ढ़का नागेश शिव शंकर अटल विहारी कई नर्सों के सिवाय कई मेडिकल स्टॉफ ने सैम्पल संग्रह किया।,इस अवसर पर अंचलाधिकारी किरण डांग उपस्थित थे,वैक्सीनेशन तथा सैम्पल संग्रह कार्य क्रम की निगरानी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मिथलेश कुमार व चिकित्सा पदाधिकारी नवल कुमार करते रहे। मिली सूचना के मुताविक 2 फरवरी से 22 अप्रैल गुरूवार तक कुल 2894 लोगों के प्रथम डोज व 178 लोगों केा टीका लगाया जा चुका है,इधर टीका करण जारी है सोमवार 26 अप्रैल को पाकुड़िया सामुदायिक केन्द्र पर 30 महिला पुरूषों का टीका करण किया गया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें