ग्राम समाचार, पाकुड़। गुरुवार को समाहरणालय परिसर से 50 सिलेंडर से भरे वाहन को हरी झंडी दिखाकर राज्य के ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री आलमगीर आलम, डीसी कुलदीप चौधरी एंव डीडीसी अनमोल कुमार सिंह ने कोविड-19 मैनेजमेंट सेंटर रिंची, लिट्टीपाड़ा के लिए रवाना किया। वहीं वाहन रवाना करने के बाद माननीय मंत्री आलमगीर आलम ने मीडिया प्रतिनिधियों को बताया कि कोविड-19 महामारी से लोगों को बचाने के लिए एक समाजसेवी लुतफुल हक के द्वारा 50 ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराया गया। आज जिला के कोविड-19 सेंटर रिंची, लिट्टीपाड़ा के लिए रवाना किया गया। माननीय ग्रामीण विकास विभाग, मंत्री आलमगीर आलम जी ने कहा कि कोविड-19 से बचाव के लिए राज्य सरकार पूरी तरह से तत्पर है सभी लोगों को सरकार के द्वारा दिए गए गाइडलाइन का पालन करना है। उन्होंने कहा कि सभी लोगों के सामूहिक प्रयास से ही हम इस गंभीर बीमारी को हरा सकते हैं। सभी लोग अनुशासन के साथ दिए गए गाइडलाइन का पालन करें। वही मंत्री ने आगे बताया कि इस विकट परिस्थिति में पाकुड़ जिला के समाजसेवी को आगे आने की जरूरत है ताकि जरूरतमंद लोगों को हर संभव मदद उपलब्ध करवाया जा सके। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन कोविड-19 से बचाव को लेकर काफी अच्छा प्रयास कर रही है आमलोग जिला प्रशासन का सहयोग करें।माननीय ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री आलमगीर आलम जी ने जिलेवासियों से अपील किया कि जिले के 65 केंद्रों में कोविड-19 वैक्सीनेशन का टीका दिया जा रहा है, जिसमें 45 वर्ष के ऊपर के व्यक्तियों को कोविड-19 का टीका लगाया जा रहा है। साथ ही उन्होंने जिलेवासियों से अनुरोध किया है कि वे सभी अपने-अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र सहित हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में जाकर कोविड वैक्सीन का टीका अवश्य लगवाएं। टीका बिल्कुल सुरक्षित है, टीका लेने से किसी भी तरह की परेशानी नहीं होती है। आप लोग अफवाहों पर ध्यान ना दें, मैने खुद कोविड-19 का टीका लिया है। मौके पर सिविल सर्जन डॉ० रामदेव पासवान, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, सोशल मीडिया प्रसार पदाधिकारी पवन कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।
Pakur News: समाजसेवी लुतफुल हक ने जिला प्रशासन को मुहैया कराए 50 ऑक्सीजन सिलेंडर
ग्राम समाचार, पाकुड़। गुरुवार को समाहरणालय परिसर से 50 सिलेंडर से भरे वाहन को हरी झंडी दिखाकर राज्य के ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री आलमगीर आलम, डीसी कुलदीप चौधरी एंव डीडीसी अनमोल कुमार सिंह ने कोविड-19 मैनेजमेंट सेंटर रिंची, लिट्टीपाड़ा के लिए रवाना किया। वहीं वाहन रवाना करने के बाद माननीय मंत्री आलमगीर आलम ने मीडिया प्रतिनिधियों को बताया कि कोविड-19 महामारी से लोगों को बचाने के लिए एक समाजसेवी लुतफुल हक के द्वारा 50 ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराया गया। आज जिला के कोविड-19 सेंटर रिंची, लिट्टीपाड़ा के लिए रवाना किया गया। माननीय ग्रामीण विकास विभाग, मंत्री आलमगीर आलम जी ने कहा कि कोविड-19 से बचाव के लिए राज्य सरकार पूरी तरह से तत्पर है सभी लोगों को सरकार के द्वारा दिए गए गाइडलाइन का पालन करना है। उन्होंने कहा कि सभी लोगों के सामूहिक प्रयास से ही हम इस गंभीर बीमारी को हरा सकते हैं। सभी लोग अनुशासन के साथ दिए गए गाइडलाइन का पालन करें। वही मंत्री ने आगे बताया कि इस विकट परिस्थिति में पाकुड़ जिला के समाजसेवी को आगे आने की जरूरत है ताकि जरूरतमंद लोगों को हर संभव मदद उपलब्ध करवाया जा सके। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन कोविड-19 से बचाव को लेकर काफी अच्छा प्रयास कर रही है आमलोग जिला प्रशासन का सहयोग करें।माननीय ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री आलमगीर आलम जी ने जिलेवासियों से अपील किया कि जिले के 65 केंद्रों में कोविड-19 वैक्सीनेशन का टीका दिया जा रहा है, जिसमें 45 वर्ष के ऊपर के व्यक्तियों को कोविड-19 का टीका लगाया जा रहा है। साथ ही उन्होंने जिलेवासियों से अनुरोध किया है कि वे सभी अपने-अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र सहित हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में जाकर कोविड वैक्सीन का टीका अवश्य लगवाएं। टीका बिल्कुल सुरक्षित है, टीका लेने से किसी भी तरह की परेशानी नहीं होती है। आप लोग अफवाहों पर ध्यान ना दें, मैने खुद कोविड-19 का टीका लिया है। मौके पर सिविल सर्जन डॉ० रामदेव पासवान, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, सोशल मीडिया प्रसार पदाधिकारी पवन कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें