ग्राम समाचार, पाकुड़। सुनने में कुछ अटपटा सा लग रहा है लेकिन यह सत्य है की पाकुड़ पुलिस की मुस्तैदी से एक तथाकथित हत्या हुए व्यक्ति को पुलिस ने खोज निकाला है ।इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक मणिलाल मंडल ने बताया कि 21 मार्च को वादिनी दिबीबिट्टी हासदा पति महेश्वर टू डू ग्राम बोहरा रस्सी टोला थाना अमरा पड़ा थाने में आकर हंगामा करने लगी कि उनके पति महेश्वर टू डू का अपहरण कर हत्या कर दिया गया है और लाश को छुपा दिया गया है। उन्होंने बताया कि बादनी के लिखित आवेदन पर अमलापाड़ा थाना में कांड संख्या 19/ 2021 भारतीय दंड विधान की धारा 364 /201 /120 बी /34 के तहत मामला दर्ज कर नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया था। किंतु पुलिस को पहले दिन से ही शक था पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूछताछ में उसके पत्नी के मन में कहीं से भी गम का कोई माहौल नहीं देखा गया। वह पुलिस से शव को लाने के लिए कह रही थी । तभी बताया गया की आपको लाश नहीं आप को जिंदा आपके पति दिया जाएगा। शंका के आधार पर कांड के उद्घाटन हेतु तथाकथित अपहृत महेश्वर टू डू को बरामदगी हेतु पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी महेशपुर के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया गया। एसआईटी टीम के सदस्यों द्वारा कांड का उद्घाटन करते हुए इस कांड में तथाकथित अपहृत महेश्वर दू डू को गुप्त सूचना के आधार पर लिट़्टीपाड़ा थाना अंतर्गत गम्हरिया गांव से एक रिश्तेदार के घर से 25 अप्रैल को बरामद कर लिया गया ।पूछताछ के क्रम में महेश्वर टूटड्डू ने बताया कि गांव में उसके गोतिया के साथ जमीन विवाद था । इस विवाद के कारण ही योजनाबद्ध तरीके से इस काम को अंजाम दिया गया ।योजना के तहत हम घर से काम करने चले गए और लॉकडाउन के कारण वापस आने पर अपने रिश्तेदार के यहां छिपकर रह रहे थे । किंतु पुलिस को इसकी भनक लग गई और मुझे बरामद कर लिया गया। मैं जीवित और सही सलामत हूं । मेरी पत्नी द्वारा लगाया गया आरोप गलत है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में जो भी कोई गिरफ्तार हुआ है न्यायालय से उसके मुक्ति हेतु आवेदन दिया जाएगा और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी । कांड के उद्भेदन में नवनीत हेंब्रम अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी महेशपुर, मनोज कुमार थाना प्रभारी अमलापाड़ा, संतोष कुमार ,विनोद जी ,संतोष यादव ,मुकुल भगत, लल्लू राम, सुनील शर्मा एवं सशस्त्र बल शामिल थे।
Pakur News: तथाकथित मृत व्यक्ति को पुलिस ने जीवित खोज निकाला
ग्राम समाचार, पाकुड़। सुनने में कुछ अटपटा सा लग रहा है लेकिन यह सत्य है की पाकुड़ पुलिस की मुस्तैदी से एक तथाकथित हत्या हुए व्यक्ति को पुलिस ने खोज निकाला है ।इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक मणिलाल मंडल ने बताया कि 21 मार्च को वादिनी दिबीबिट्टी हासदा पति महेश्वर टू डू ग्राम बोहरा रस्सी टोला थाना अमरा पड़ा थाने में आकर हंगामा करने लगी कि उनके पति महेश्वर टू डू का अपहरण कर हत्या कर दिया गया है और लाश को छुपा दिया गया है। उन्होंने बताया कि बादनी के लिखित आवेदन पर अमलापाड़ा थाना में कांड संख्या 19/ 2021 भारतीय दंड विधान की धारा 364 /201 /120 बी /34 के तहत मामला दर्ज कर नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया था। किंतु पुलिस को पहले दिन से ही शक था पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूछताछ में उसके पत्नी के मन में कहीं से भी गम का कोई माहौल नहीं देखा गया। वह पुलिस से शव को लाने के लिए कह रही थी । तभी बताया गया की आपको लाश नहीं आप को जिंदा आपके पति दिया जाएगा। शंका के आधार पर कांड के उद्घाटन हेतु तथाकथित अपहृत महेश्वर टू डू को बरामदगी हेतु पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी महेशपुर के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया गया। एसआईटी टीम के सदस्यों द्वारा कांड का उद्घाटन करते हुए इस कांड में तथाकथित अपहृत महेश्वर दू डू को गुप्त सूचना के आधार पर लिट़्टीपाड़ा थाना अंतर्गत गम्हरिया गांव से एक रिश्तेदार के घर से 25 अप्रैल को बरामद कर लिया गया ।पूछताछ के क्रम में महेश्वर टूटड्डू ने बताया कि गांव में उसके गोतिया के साथ जमीन विवाद था । इस विवाद के कारण ही योजनाबद्ध तरीके से इस काम को अंजाम दिया गया ।योजना के तहत हम घर से काम करने चले गए और लॉकडाउन के कारण वापस आने पर अपने रिश्तेदार के यहां छिपकर रह रहे थे । किंतु पुलिस को इसकी भनक लग गई और मुझे बरामद कर लिया गया। मैं जीवित और सही सलामत हूं । मेरी पत्नी द्वारा लगाया गया आरोप गलत है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में जो भी कोई गिरफ्तार हुआ है न्यायालय से उसके मुक्ति हेतु आवेदन दिया जाएगा और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी । कांड के उद्भेदन में नवनीत हेंब्रम अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी महेशपुर, मनोज कुमार थाना प्रभारी अमलापाड़ा, संतोष कुमार ,विनोद जी ,संतोष यादव ,मुकुल भगत, लल्लू राम, सुनील शर्मा एवं सशस्त्र बल शामिल थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें