Panjwara News: पंजवारा में पुल के नीचे मिला युवक का शव

ग्राम समाचार,पंजवारा,बाराहाट,बांका। मंगलवार की दोपहर पंजवारा बाजार स्थित पुल के नीचे से एक युवक के बेसुध अवस्था में पाए जाने की खबर से बाजार में सनसनी फैल गई। पंजवारा थानाध्यक्ष मुरलीधर साह ने पुलिस बल के साथ पुल के नीचे पहुंच मामले की जाँच की। जिसमें युवक मृत पाया पाया गया ।मृत युवक के पास पड़े मौजूद बैग की जांच के दौरान उसकी पहचान गोड्डा जिला के मुफस्सिल थाना अंतर्गत 

अमलो पंचायत के मकरकोला गांव निवासी पंकज यादव पिता अनिरुद्ध यादव के रूप में हुई। मामले की जानकारी युवक के गांव में दी गई।जहां से उसके परिजन पहुंचे और माहौल गमगीन हो गया। युवक विवाहित है औऱ उसका एक बेटा भी है।पुलिस ने मौके से मृत युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिएबाँका भेज दिया। मामले को लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि उक्त युवक भागलपुर से गोड्डा जा रही बस से पंजवारा चौंक 

पर उतरा था औऱ वहाँ पर उसने उल्टी करना शुरू कर दिया था।एक दो लोगों के टोके जाने पर वह सड़क किनारे से पुलिया के नीचे चले था।जहाँ वह बेसुध होकर गिर पड़ा औऱ उसके मुंह से झाग निकलने लगे।लोग इस मामले को जहर खाने से जोड़ कर देख रहे हैं।हालाँकि मौत के कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही हो सकेगी। 

ब्रजेश राठौर,ग्राम समाचार संवाददाता,पंजवारा,बांका।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति