ग्राम समाचार, पथरगामा:- कोविड-19 टीकाकरण के विशेष अभियान के तहत गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पथरगामा के टीका केंद्र में 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले व्यक्तियों को कोरोना से बचाव का टीका लगाया गया। इस संबंध में पूछे जाने पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ माधव कुमार झा ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पथरगामा के टीकाकरण केंद्र में कुल 17 लोगों को कोविड-19 का टीका लगाया गया। इसके बाद सभी को आधा घंटा तक चिकित्सक की देखरेख में रखा गया। इसके बाद घर जाने की अनुमति दी गई। चिकित्सा पदाधिकारी डॉ माधव कुमार झा कहा कि टीका पूरी तरह से सुरक्षित है। जो कोरोना से लड़ने में सहायक होगा। कहा कि टीका लेने से इम्यूनिटी सिस्टम मजबूत होता है।
अमन राज:-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें