ग्राम समाचार पथरगामा:- पथरगामा के बाबा जी पहाड़ स्थित चिहारी पीठ के प्रांगण में आयोजित होने वाले चैती दुर्गा पूजा में इस बार कोरोना गाइडलाइन के पालन क्रम में मेला की चमक दमक तो नहीं है, परंतु नवरात्रा पूजा का आयोजन हो रहा है। आचार्य पंडित कमलाकर दुबे और वेदाचार्य पंडित उपेन्द्र त्रिपाठी, यजमान शैलेश तिवारी के नेतृत्व में भगवती का पूजन दिब्य और भब्य हो रहा है। मंत्रों से सम्पुटित पाठ प्राकृतिक शक्तियों को जागृत कर श्रद्धालुओं को मनोवांछित फल प्रदान करने में सक्षमता की ओर अग्रसर है। समिति के अध्यक्ष संतोष कुमार महतो, कोषाध्यक्ष सत्य प्रकाश, सचिव सह पंचायत प्रधान पथरगामा हेमंत पंडित, आनंद बिहारी, सिकंदर यादव, विकास यादव, अरविंद यादव, देवेंद्र ततवा बलराम कुमार, इंद्रजीत तिवारी, नंदलाल यादव, उपेंद्र ततवा, मनकिसोर, प्रदीप, रतन महतो, सरगुन यादव,वकील ततवा , भोला यादव आदि ने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सिर्फ पूजा एवं पाठ किया जा रहा है।कोरोना का गाइडलाइन का कड़ाई से पालन किया जा रहा है। दिनांक 22.04.2021 को सुबह में ही 9 से 10 के बीच प्रतिमा का विसर्जन कर दिया जाएगा तथाा मेला का आयोजन भी नही होगा। पथरगामा थाना प्रभारी बलिराम रावत एवं पुलिस निरीक्षक बलवीर सिंह ने कोविड-19 के पालनो का कड़ाई से लागू करने को कहा एवं सभी सदस्यों से कोरोना के गाइडलाइन के पालन करते हुए पूजा करने की अपिल की है। किसी प्रकार का कोई भीड़ भाड़ नहीं करने की बात कही गई है l मेला समिति के अध्यक्ष संतोष कुमार महतो ने बताया कि हमारी समिति ने मां दुर्गा से इस कोरोना वायरस से जल्द ही सभी को निजात दिलाने की आराध्य की है l
-:अमन राज, पथरगामा:-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें