ग्राम समाचार, पथरगामा:- आज सोमवार को अंचलाधिकारी ने पथरगामा बाजार का औचक निरीक्षण किया| निरीक्षण के दौरान आंचल वस्त्रालय को खुला देख ₹1000 का आर्थिक दंड लगाया गया जिससे दुकानदारों में काफी हड़कंप मचा गया| आटो रिक्शा पर ज्यादा सवारी बैठाया देख 500 रु का जूर्माना लगाया गया और दुबारा पकड़े जाने पर सख्त कारवाई की चेतावनी दी गई| वैसे कई दुकानदारों को भी दंडित किया गया जो आवश्यक सामग्री की दुकानों की सूची से बाहर थे| अंचलाधिकारी ने साफ तौर पर कहा कि किसी भी कीमत पर कोविड-19 के निर्देशों का उल्लंघन ना करें पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी l मौके पर राजस्व उप निरीक्षक सुशील कुमार पंडित सहित पथरगामा थाना प्रभारी बलिराम रावत दल बल के साथ मौजूद थे l
अमन राज, पथरगामा:-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें