ग्राम समाचार, पथरगामा:- झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देशानुसार पूरे झारखंड में चलाए जा स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के गाइडलाइंस के अनुपालन हेतु सीओ संतोष बैठा और थाना प्रभारी बलिराम रावत के नेतृत्व में पथरगामा बाजार में सुबह से ही कई दुकानों की लगातार छापेमारी की जा रही है। आवश्यक वस्तु की दुकानों से बाहर की श्रेणी में रखे गए। वैसे दुकान खुले पाए जाने के बाद उस दुकान को बंद कर उनकी चाबी अपने कब्जे में ले ली गई है। आज पथरगामा निवासी विद्युत अभिकर्ता मुकेश कुमार सिंह रेडीमेड की दुकान गणपति गारमेंट्स और भोला भगत के कपड़े की दुकान को खुला पाकर अंचलाधिकारी ने सील कर दिया| मालूम हो कि कई दुकानदारों पर प्रशासन का खौफ नहीं दिख रहा है| जब तक प्रशासनिक कर्मी मौजूद रहते है तब तक तो दुकान बंद रखते हैं, परंतु उनके जाने के बाद प्रशासन को ठेंगा दिखाकर दुकान खोल दिए जाते हैं। इन सभी बातों की सीओ संतोष बैठा और थाना प्रभारी बलिराम रावत के द्वारा सख्त कार्रवाई की जा रही है। जानकार लोगों का कहना है कि आवश्यक वस्तु के दुकानों में भी कार्रवाई करने की जरूरत है, क्योंकि किसी भी दुकानदार के द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कराया जा रहा है।
अमन राज:-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें