ग्राम समाचार पथरगामा:- बाबाजी पोखर में चैती छठ पूजा को लेकर छठ व्रतियों ने नेम निष्ठा के साथ डूबते हुए सूरज को अर्घ्य दिया| छठ पूजा को देखते हुए चैती दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष संतोष कुमार महतो के नेतृत्व में समिति के लोगों ने छठ घाट की साफ सफाई कर दी थी| हालांकि कोरोना संक्रमण का काला साया छठ व्रत पर साफ तौर पर मडराते हुए देखा गया| मालूम हो कि इस बार कोरोना संक्रमण को देखते हुए छठ व्रतियों की संख्या नगण्य थी|
-:अमन राज, पथरगामा:-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें