ग्राम समाचार, पथरगामा:- रविवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित कि गई जिसकी अध्यक्षता सीओ पथरगामा संतोष बैठा ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए सीओ संतोष बैठा ने लोगों से आग्रह किया कि कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए आपसी भाईचारा के साथ पर्व मनाएं। वहीं पथरगामा सर्किल इंस्पेक्टर बलबीर सिंह ने कहा कि बेवजह घरों से न निकलें, सुरक्षित रहें,स्वस्थ रहें एवं सौहार्दपूर्ण ढंग से पर्व मनाएं। थाना प्रभारी बलिराम रावत ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि भीड़ भाड़ न लगाते हुए और कोरोना के संक्रमण से बचते हुए रामनवमी मनाएं। इस मौके पर नंदलाल भगत, मुकेश यादव, संजीव सिंह, रामानंद भगत, संतोष महतो, रंजीत मेहरा, विजय तिवारी सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे।
-:अमन राज, पथरगामा:-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें