थाना मॉडल टाउन पुलिस ने अवैध शराब बेचने वालो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार करके कुल 120 बोतल (60 बोतल 240 पव्वे) अवैध शराब बरामद की है। गिरफ्तार किये गए आरोपियों की पहचान रेवाड़ी के मोहल्ला विजय नगर निवासी पंकज व प्रजापति चौक निवासी सोनू के रूप में हुई है। जांचकर्ता ने बतलाया कि पुलिस को गस्त के दौरान सुचना मिली थी कि पंकज पुत्र धर्मपाल निवासी विजय नगर रेवाड़ी एक ऑल्टो कार में अवैध शराब लेकर कर्नल रामसिहं चौक से होते हुये विजय नगर की तरफ जाने वाला है। मिली सुचना के आधार पर पुलिस ने नाकाबंदी करके वाहनों की जाँच शुरू कर दी। कुछ समय बाद एक सफेद ऑल्टो कार सामने से आती हुई दिखाई दी। जो पुलिस को देखकर सड़क के किनारे कुछ दुरी पर आकर रूकी। तभी चालक पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करना लगा। जिसे पुलिस ने काबू करके उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम पंकज पुत्र धर्मपाल निवासी विजय नगर रेवाड़ी बतलाया। जब उसकी ऑल्टो कार की तलाशी ली गई तो उसमे कुल 120 बोतल (60 बोतल 240 पव्वे) अवैध शराब बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना मॉडल टाउन में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान पंकज ने बताया कि उसने यह अवैध शराब प्रजापति चौक स्थित एक ठेके से ली थी जहां सोनू काम करता है। मामले में आगामी कार्यवाही करते हुए पुलिस ने मामले में संलिप्त दूसरे आरोपी सोनू पुत्र रामकुंवार निवासी प्रजापति चौक रेवाड़ी को भी गिरफ्तार कर लिया है।
सीआईए रेवाड़ी पुलिस ने अवैध शराब बेचने के मामले में एक आरोपी को किया गिरफ्तार, कुल 75 पव्वे (18 बोतल 3 पव्वे) अवैध शराब बरामद
सीआईए रेवाड़ी पुलिस ने अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार करके उसके कब्जा से कुल 75 पव्वे (18 बोतल 3 पव्वे) अवैध शराब बरामद की है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान बिहार के जिला मुज्जफरपुर के तितरा असानन्द हाल किरायेदार गुजरवाडा रेवाडी निवासी रणबीर उर्फ शेरा के रूप में हुई है। जांचकर्ता ने बताया कि गस्त के दौरान पुलिस को रेवाड़ी अनाज मण्डी के गेट के नजदीक पेड़ के नीचे एक शक्स पीले रंग का कट्टा लेकर बैठा दिखाई दिया। जो पुलिस पार्टी को देखकर कट्टा उठाकर भागने लगा तो पुलिस ने उक्त शक्स को काबू करके उसका नाम-पता पूछा तो उसने अपना नाम रणबीर उर्फ शेरा पुत्र रामाशीष पासवान निवासी तितरा असानन्द थाना डोहली सकड़ा जिला मुजफ्फरपुर बिहार हाल किरायेदार गुज्जरवाडा रेवाडी बताया। जब उसके हाथ में लिए हुए प्लास्टिक के कट्टे को खोल कर चैक किया गया तो उसमे कुल 75 पव्वे (18 बोतल 3 पव्वे) अवैध शराब बरामद हुई। पुलिस ने उक्त आरोपी के खिलाफ थाना मॉडल टाउन में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें