रेवाड़ी के बावल क़स्बा स्थित नैचाना रोड पर बीती रात शैटरिंग की दुकान में चोरी हो गई। चोर दुकान में रखी लोहे की 210 सेटरिंग प्लेट चोरी कर ले गए। पीड़ित दुकानदार की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार गांव रुद्ध निवासी नरेंद्र सिंह ने बताया कि उसने नैचाना रोड पर सेटरिंग हाउस की दुकान की हुई है। सेटरिंग का सामान उसने दुकान के पास खुले में रखा हुआ था प्रतिदिन की भांति बीती शाम को वह दुकान बंद कर अपने घर चला गया। सुबह आकर देखा तो लोहे की प्लेट में काफी संख्या में प्लेट गायब मिली। जिसके बाद उसने सीसीटीवी फुटेज चेक किया तो रात्रि को एक कैंटर गाड़ी में भरकर ले जाते हुए दिखाई दे रहे है। तत्पश्चात पीड़ित दुकानदार ने मामले की शिकायत पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें