रेवाड़ी 25 अप्रैल स्वास्थ्य विभाग और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेवाड़ी के संयुक्त तत्वावधान में 27 अप्रैल को न्यायिक परिसर रेवाड़ी में सुबह 10 बजे विशेष टीकाकरण शिविर आयोजित किया जाएगा इसमें 45 साल से अधिक आयु के सभी अधिकारी, अधिवक्ता़, कर्मचारियों के साथ आमजन को कोविड के टीके लगाए जाएंगे।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष एवं जिला सत्र न्यायाधीश दिनेश कुमार मित्तल की अध्यक्षता और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव वर्षा जैन के संयोजन में आयोजित होने वाले टीकाकरण कार्यक्रम में न्यायिक सेवा से जुड़े अधिकारी, अधिवक्ता व कर्मचारियों को 01274-220062 पर फोन कर पंजीकरण कराना होगा। टीकाकरण कराने आने वालों को अपने साथ आधार कार्ड साथ लेकर आना होगा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें