वैश्विक महामारी कोरोना से पूरा आज पूरी दुनिया परेशान है। भारत में भी कोरोना संक्रमण तेज़ी से अपने पैर पसार रहा है। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण का असर हर चीज़ पर पड़ रहा है। कोरोना के कारण शादी विवाह का सीजन भी बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। अप्रैल माह के तीसरे सप्ताह में शादी समारोह का भी सीजन है। लेकिन कोरोना के बीच सख्ती बढ़ने के कारण विवाह समारोह पर बंदिशे लागू होने से कामकाज कम हो गया है। अप्रैल माह में 21, 24, 25, 26 समेत अनेक विवाह मुहूर्त है लेकिन कोरोना में कार्यक्रम सिमित हो गए है। हालाँकि कार्यक्रम अनुमति के बाद किये है लेकिन दिन में कार्यक्रम करने और कार्यक्रम में कम लोग बुलाने के चलते अब लोगो ने या तो अपने कार्यक्रम पोस्ट पोनड कर दिए है या फिर बहुत कम लोगो के बीच आयोजन करने पड़ रहे है। शादी सामारोह में गाड़ी सजाने वाले फ्लॉवर डेकोरेटर राजेश सैनी की माने तो जहाँ पहले विवाह-शादियों के सीजन में खूब अच्छा काम चलता था लोग शादी पार्टियों में खूब खर्चा करते थे जिससे सभी का काम चलता था कोरोना के कारण दुकानदारी घटकर आधी ही रह गई है। जिस कारण दुकानदारों के चेहरों पर थोड़ी मायूसी है।
Home
Haryana
Rewari
Rewari News : शादी ब्याह के सीजन पर कोरोना की मार, 50 प्रतिशत तक कम हुई दुकानदारी
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें